सुल्तान सिंह और सोनाली फोगाट दोनों ने एक दुसरे पर एफआईआर दर्ज करवाई | तो आइये जानते है की किन IPC की धाराओ के तहत दोनों पे केस दर्ज हुए
Sonali Phogat slaps Hissar market committee secretary Sultan Singh; cross FIR registered
BJP नेता सोनाली फोगाट ने 05 जून 2020 को हिसार मार्केट कमेटी के अधिकारी सुल्तान सिंह को जड़ा थप्पड़, बरसाई चप्पल
दरअसल सोनाली फोगाट हिसार में एक अनाज मंडी का जायजा लेने पहुंची थीं. वहां
उनकी मार्केट कमेटी के सेक्रेट्री सुल्तान सिंह से तू-तू मैं-मैं हो गई.
ये विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि सोनाली ने सभी के सामने उस अधिकारी को
थप्पड़ लगा दिया |
सुल्तान सिंह पर निम्न IPC की धाराओ के तहत केस दर्ज
IPC 354 : स्त्री की लज्जा भंग करने के आशय से उस पर हमला या आपराधिक बल का प्रयोग
IPC 509 : किसी स्त्री की लज्जा का अनादर करने के आशय से कोई शब्द कहना या अंगविक्षेप करना
सोनाली फोगाट पर निम्न IPC की धाराओ के तहत केस दर्ज
IPC 147 : उपद्रव करने के लिए दंड
IPC 149 : विधिविरुद्ध जनसमूह के किसी सदस्य द्वारा उस जनसमूह के समान लक्ष्य का अभियोजन करने में किए गए अपराध का दोषी
IPC 186 : लोक सेवक के लोक कॄत्यों के निर्वहन में बाधा डालना
IPC 332 : लोक सेवक अपने कर्तव्य से भयोपरत करने के लिए स्वेच्छा से चोट पहुँचाना
IPC 353 : लोक सेवक को अपने कर्तव्य के निर्वहन से भयोपरत करने के लिए हमला या आपराधिक बल का प्रयोग
IPC 506 : धमकाना
वायरल विडियो देखे जिसमे सोनाली फोगाट द्वारा सुल्तान सिंह को थप्पड़ - चप्पल मारते हुए
0 comments:
Post a Comment