सुप्रीम कोर्ट के सामने एक अनूठा मामला आया है। सोमवार (01/June/2020) को सुप्रीम कोर्ट को एक ऐसी याचिका पर सुनवाई करनी थी जिसमें देश का एक नाम तय करने की मांग की गई है।
दिल्ली के रहने वाले नमह नाम के शख्स ने यह याचिका लगाई है। उसका कहना है कि देश का अंग्रेजी नाम 'इंडिया' से बदलकर 'भारत' कर देना चाहिए।
नमह ने संविधान के अनुच्छेद 1 में बदलाव की मांग की है जिसमें देश को अंग्रेजी में INDIA और हिंदी में भारत नाम दिया गया था। हालांकि मंगलवार को इस याचिका पर सुनवाई टल गई। अदालत ने अगली तारीख नहीं दी है। मामला जस्टिस एसए बोबडे को सुनना था मगर वह आज छुट्टी पर थे इसलिए सुनवाई टल गई।
'इतनी कन्फ्यूजन नहीं होनी चाहिए'
याचिकाकर्ता ने ANI से बातचीत में सोमवार को कहा, "इंडिया का नाम एक होना चाहिए।
कई नाम हैं जैसे रिपब्लिक ऑफ इंडिया, भारत, इंडिया, भारत गणराज्य वगैरह। इतने नाम नहीं होने चाहिए।
हमें नहीं पता कि क्या कहना है।
अलग कागज पर अलग नाम है।
आधार कार्ड पर 'भारत सरकार' लिखा है,
ड्राइविंग लाइसेंस पर 'यूनियन ऑफ इंडिया,
पासपोर्ट्स पर 'रिपब्लिक ऑफ इंडिया',
इससे कन्फ्यूजन होती है। यह एकता का समय है। हर एक को देश का नाम पता होना चाहिए। नाम एक ही होना चाहिए।
(प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदीजी खुद भी कहते हैं 'एक आवाज, एक देश।'"
0 comments:
Post a Comment