बिहार के मुजफ्फरपुर में सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में कोर्ट में करण जौहर, सलमान खान, एकता कपूर, संजय लीला भंसाली, साजिद नाडियावाला, आदित्य चोपड़ा, भूषण कुमार और दिनेश समेत 8 कलाकारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और कंगना रनौत को गवाह बनाया गया है |
अधिवक्ता सुधीर ओझा ने बताया कि इन सभी पर आत्महत्या करने के लिए प्रेरित
करने का आरोप लगा कर सीजेएम कोर्ट में मामला दर्ज करवाया गया है|
ओझा द्वारा दायर किए गए शिकायत पत्र में कहा गया है कि करण जौहर, आदित्य
चोपड़ा, साजिद नाडियाडवाला, सलमान खान, संजय लीला भंसाली, भूषण कुमार, एकता
कपूर तथा निर्माता-निर्देशक दिनेश विजान पर आरोप लगाया गया है कि साजिश के
तहत ये लोग सुशांत की फिल्में रिलीज नहीं होने दे रहे थे. इनके कारण फिल्म
से जुड़े कार्यक्रमों में सुशांत को आमंत्रित नहीं किया जाता था| एफआईआर में कहा गया है कि इन सभी लोगों के कारण सुशांत को आत्महत्या करने के लिए विवश होना पड़ा |
ओझा ने बताया अदालत ने कि इस मामले की अगली सुनवाई 3 जुलाई 2020 को मुकर्रर की है|
सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई के बांद्रा स्थित फ्लैट पर रविवार 14 जून 2020 को आत्महत्या की थी |
आइये जानते है भारतीय दंड संहिता (IPC) की किन धाराओ के तहत आरोप लगाया गया
धारा 109 : अपराध के लिए उकसाने के लिए दण्ड, यदि दुष्प्रेरित कार्य उसके परिणामस्वरूप किया जाए, और जहां कि उसके दण्ड के लिए कोई स्पष्ट प्रावधान नहीं है
धारा 306 : आत्महत्या का दुष्प्रेरण / उकसाना
धारा 504 : शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना
धारा 506 : धमकाना
फायदा नही कुछ
ReplyDeleteयहां की अदालत से इंसाफ की उम्मीद मत रखो
यहां के कायदे भी साजिश और बदले की भावनाओ से बने हुए है.
evidence.prove hone ke bad jo bhi doshi payejayenge unko kadi.se kadi saza court.ne trsckcortse deni chahihe by Indian human rights Association Maharashtra president
ReplyDelete