Jun 11, 2020

लॉ स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर, कोरोना के बीच BCI ने दी राहत


बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने कहा- लॉ स्टूडेंट्स को अगली क्लास में प्रमोट किया जाए

Promote LLB Students on basis of previous year marks or current years internal exam : BCI

कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन के चलते शिक्षण कार्य स्थगित हैं। ऐसे में बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) ने देशभर के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति व रजिस्ट्रार के साथ-साथ विधि शिक्षा के सभी केन्द्रों के प्राचार्य, डीन व विभागाध्यक्षों को दिशा-निर्देश जारी कर कहा है कि वे विधि छात्रों को उनके पिछले शैक्षिक परिणाम और वर्तमान वर्ष के आंतरिक परीक्षाओं में प्राप्त अंक के आधार पर प्रोन्नत कर दें। 

बार काउंसिल ऑफ इंडिया के जनरल काउंसिल की 26 मई 2020 को हुई बैठक में यूजीसी द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुक्रम में इस आशय का प्रस्ताव पारित किया गया।

बार काउंसिल ऑफ इंडिया के सचिव श्रीमंतो सेन की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि तीन वर्षीय विधि पाठ्यक्रम (एलएलबी), पांच वर्षीय विधि पाठ्यक्रम (बीए-एलएलबी) के अंतिम वर्ष के छात्रों की ऑनलाइन परीक्षाएं आयोजित कराई जाएं। 

वैसे छात्रों के लिए विश्वविद्यालय या संस्थान परीक्षा के दूसरे विकल्प भी इस्तेमाल कर सकते हैं जो ऑनलाइन परीक्षा दे पाने में असमर्थ हैं। विश्वविद्यालयों को निर्देश दिया गया है कि संस्थान खुलने के एक माह के भीतर अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं आयोजित करा लें।

बार काउंसिल ऑफ इंडिया के जारी पत्र में कहा गया है कि यूजीसी के विस्तृत दिशा-निर्देशों के अनुरूप विश्वविद्यालयों को कोविड-19 के मानकों का पूर्णतया पालन करना होगा। इसमें परिसर, कक्षाओं और परीक्षा कक्षों में सोशल डिस्टेंसिंग और उनका समय-समय पर सेनिटाइजेशन कराना भी शामिल है।


Letter to VC Registrar Principal Dean BCID From BCI

Letter to VC Registrar Principal Dean BCID From BCI



0 comments:

Post a Comment